मेरठ : भारत विकास परिषद मवाना विराट एवं मवाना संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में उत्साह मंडप मवाना में छह कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह हुआ जिसमें कोमल की शादी रितिक से हुई सन्नो की शादी चंद्रपाल से हुई काजल की शादी अंकुश से हुई प्रियांशी की शादी नीरज से हुई आरती की शादी गौतम से हुई प्रीति की शादी आकाश से हुई शादी में वैवाहिक दंपत्ति को सेफ डबल बेड पंखा एक चांदी का सेट मिक्सी कंबल सिलाई मशीन ट्रॉली बैग डिनर सेट प्रेस आदि उनके जीवन यापन के लिए 70 सामान दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन अनुराग डब्लिश ने किया कार्यक्रम में नोएडा से महेश बाबू गुप्ता राष्ट्रीय वित्त मंत्री भारत विकास परिषद नवीन कुमार क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनीत संगल क्षेत्रीय सचिव संस्कार डॉक्टर आरके सिंह प्रांतीय अध्यक्ष हस्तिनापुर प्रांत राजीव रस्तोगी प्रमुख समाजसेवी मवाना मंच पर उपस्थित रहे भारत माता के एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का भी दिवस शुभारंभ किया और अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महेश बाबू गुप्ता ने 6 कन्याओं की शादी करने के लिए भारत विकास परिषद मवाना विराट एवं मवाना संस्कार के पदाधिकारी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी भारत विकास परिषद की ओर से उपस्थित मंचासीन अतिथियों को मोतियों की माला पटका पगड़ी एवं राम मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात बड़ी धूमधाम से सभी दूल्हों की चढ़त मुन्नालाल बाजार स्थित शिव मंदिर से होती हुई उत्सव मंडप आई और उसके बाद बड़ी धूमधाम से जयमाला का कार्य हुआ उसके पश्चात सभी ने चाट व भोजन का स्वाद लिया गुरुकुल नारंगपुर से आई बहनों ने सभी 6 वर वधुओं का फेरों का कार्य कराया। वर्ष 2020 एवं वर्ष 2023 में जिन वर वधु की शादी कराई गई थी उन्हें भी इसमें आमंत्रित किया गया और उन्हें भी एक साड़ी और मिठाई और शगुन के लिफाफे दिए गए कार्यक्रम में शैवाल दुबलिश, अनुराग दुबलिश, नीता दुबलिश, अदित दुबलिश, सौम्या, मिक्की, सोनू, बंटीं, सोनू दुबलिश, शिवानी दुबलिश, विशेष, डा विजय,माधव सरल मेरठ, ममतेश्वरी मेरठ संस्कार शाखा, डॉक्टर नीलम, डॉक्टर राजीव, सोनू यादव, सतीश जैन, विजय जाड़ियाल, जिले सिंह वर्मा, इं ० एस० एन० बंसल, आर० के० अरोड़ा, मुकेश चंद, बी० के० शर्मा, संजय मेहता, रवि रस्तोगी, श्री राम मालिक, मनोज जग्गी, धीरू यादव आदि उपस्थित रहे।
प्रिन्स रस्तोगी की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें भगवान परशुराम ने अन्याय के खिलाफ़ उठाया था शास्त्र – राजेंद्र त्रिपाठी