Home » ब्रेकिंग » योगी सरकार की सरकारी 102 एंबुलेंस प्राइवेट हॉस्पिटल से ढो रहे हैं पेशेंट

योगी सरकार की सरकारी 102 एंबुलेंस प्राइवेट हॉस्पिटल से ढो रहे हैं पेशेंट

आशा बहु कमीशन खोरी के चक्कर में प्राइवेट हॉस्पिटल में गरीबों की जेब ढीली करने के लिए कराती है डिलीवरी जिसका सहयोग करते हैं 102 एंबुलेंस के ड्राइवर

संवाददाता/संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत कौड़िहार सीएचसी में तैनात आशा बहु कमीशन खोरी के चक्कर में प्राइवेट हॉस्पिटल में गरीबों की जेब ढीली करने के लिए कराती है डिलीवरी आशा बहू का पूरा सहयोग करते हैं सरकारी 102 एम्बुलेंस जो सरकार की तरफ से गरीब महिलाओं को डिलीवरी के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंचने के लिए निशुल्क सुविधा दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशा बहू का नाम सविता बताया जा रहा है जो आज सुबह लगभग 6:30 बजे कौड़िहार साक्षी प्राइवेट हॉस्पिटल में आशा बहू द्वारा डिलीवरी कराई गई उसके बाद 102 एंबुलेंस बुलाकर उससे महिला को घर भिजवाया गया जबकि 102 एम्बुलेंस सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए गरीबों की सुविधा के लिए चलाई गई है ताकि गरीब महिलाएं को प्रसव के दौरान समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके चंद्र पैसों के लिए 102 एंबुलेंस के ड्राइवर और आशा बहु सविता की मिली भगत से गांव की गरीब महिलाओं की जेब ढीली की जा रही है।

आपको बताते चलें उक्त मामले का वीडियो भी है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है की आशा बहु सविता 102 एंबुलेंस पर साक्षी हॉस्पिटल से प्रसव के बाद महिला पेशेंट को घर भिजवाने के लिए 102 एंबुलेंस पर बैठ रही हैं ऐसे में देखना है कौड़िहार सीएचसी अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें 12 मार्च का राशिफल सभी राशि में कैसा होगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News