जनपदीय पुलिस द्वारा थाना राजा का रामपुर तथा थाना नयागांव क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन
एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 11.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ थाना राजा का रामपुर के कस्बा राजा का रामपुर, गढ़िया जगन्नाथ, बिलसड़ ,नगला मोहन, खैरपुरा पहरैया, कैला तथा थाना नयागांव के कस्बा सराय अगहत व ग्राम नयागांव, खरसुलिया, मंगदपुर, तमरौरा, अलीपुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें पोलिंग बूथों पर ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
Post Views: 127