झांसी : जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि तहसील टहरौली के अंर्तगत आने वाले ग्राम विजयगढ से दरवटयाऊ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहद जो ग्राम की मुख्य सड़क डाली जा रही है जिसमे न तो किसी भी प्रकार की कोई साफ सफाई की गई और न ही कोई केमिकल डाला जा रहा है जिससे सड़क डामर को पकड़ सके वही ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंच कर सड़क को देखा तो सड़क मानक हीन का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इतना सब कुछ देने के बाद भी ठेकेदार अपनी मन मानी कर रहा है और सड़क की लीपा पोती करने में लगा है ग्रामीणों में आक्रोश है की हम लोगों को काफी सालों बाद यह 5 किमी की सड़क आई है जो ही अच्छे तरीके से नहीं डाली जा रही है बरसात के मौसम में एक ही बरसात में पूरी सड़क उखड़ के फिक जायेगी वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों की सड़क मानक के रूप में डाली जाए और ऐसे ठेकेदारों पर कानूनी कार्यवाही की जाए, इस मौके पर रविंद्र यादव और अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव