Home » दुर्घटना » बमनुआ में अन्ना जानवर से टकराया बाईक सवार, हालत नाजुक

बमनुआ में अन्ना जानवर से टकराया बाईक सवार, हालत नाजुक

बमनुआ में अन्ना जानवर से टकराया बाईक सवार, हालत नाजुक 

(झांसी)   थाना टहरौली क्षेत्र के बमनुआ में टोड़ीफतेहपुर से झांसी कि ओर अपने भतीजे ऋषभ के साथ जा रहे बाईक सुनील उम्र 40 वर्ष अचानक अन्ना जानवर आ जाने से अपना संतुलन खो बैठा एवं उनकी बाईक अन्ना जानवर से टकरा जाने पर वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डायल 108 एम्बुलेंस कि मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टहरौली लाया गया जहां पर गंभीर रुप से घायल सुनील का उपचार किया जा रहा है।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें दरवटयाऊ से विजयगढ़ तक डाली जा रही मानकहीन तरीके से सड़क

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS