दुकानदारों को आला अधिकारियों ने दिया चेतावनी, सीमांकन के बाहर लगेगी दुकानें
संवाददाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज,
प्रयागराज: क्षेत्र की जनता को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार को तहसील के उच्च अधिकारी व नगर पंचायत टीम द्वारा जेठवारा रोड पर चौड़ीकरण करने के लिए सीमांकन किया गया। सड़क के बगल फुटपाथी दुकानदारों में सीमांकन होने से संकट छा गया है। सीमांकन करते हुए अधिकारियों ने फुटपाथी दुकानदारों को अपने से हटा लेने की गंभीर चेतावनी दिया है अन्यथा की स्थिति में दंडित करते हुए विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। जाम की समस्या, कस्बे में निरंतर पीस कमेटी की बैठक में उठाई जा रही थी जिसको तहसील प्रशासन ने गंभीरता पूर्व के लेकर उसे सड़क के बगल से लगी दुकानों को हटा लेने का आदेश जारी किया है। हालांकि कई बार भीषण जाम में दुर्घटनाएं भी हो चुकी है और राहगीरों को बाजार आने में काफी समस्या उत्पन्न होती थी। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने इस समस्या को लेकर लिखित प्रार्थना पत्र व मीटिंग के माध्यम से नगर पंचायत दफ्तर सहित जिला से लेकर मंत्रियों तक सड़क चौड़ीकरण करने का प्रार्थना पत्र दिया था। रोजमर्रा के दुकानदारों को चौड़ीकरण करने से संकट का सामना सहित धंधे में प्रभाव पड़ा है लेकिन उसके लिए वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पति मुख्तार अहमद ने आश्वासन दिया है। हालांकि यह प्रक्रिया सड़क के दोनों और सीमांकन पुलिस प्रशासन के साथ किया गया है एवं समय देकर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश जारी किया। इस मौके पर तहसील प्रशासन सहित चौकी प्रभारी व नगर पंचायत अध्यक्ष पति आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते अधिकारी