घोटाला : बिना काम किए मजदूरों के खाते में भारी भरकम राशि भेजी गई, सर्विस वालो के सदस्य को ग्राम विकास अधिकारी ने मजदूर बनाकर भेज दिया खाते में धनराशि
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के मिर्जापुर उर्फ खोजवापुर ग्राम पंचायत में खडंजा, नाली और रिबोर पर बिना काम किए हुए मजदूरों के खाते में भारी भरकम राशि भेज कर ग्राम विकास अधिकारी ने चहेतो से रुपए निकलवा कर लाखों रुपए डकार गए। रिबोर के नाम पर श्रीबालाजी ट्रेडर्स न्यू कों 19 फरवरी 2024 को 18500 रुपए और श्री बालाजी ट्रेडर्स न्यू कों 19 फरवरी 2024 को 42200 रूपए बिना रिबोर कराए हुए भुगतान कर दिया गया जबकि लालता प्रसाद पाण्डेय पुत्र भारत पांडेय का लगभग दो वर्ष से अधिक समय से बोर खुला पड़ा हुआ है आज तक रिबोर नहीं हुआ।
हिमांशु सिंह के खाते में 26 फरवरी 2024 को 6900 ,12 मार्च 2024 को 4370 और 13 मार्च 2024 को 11270 हजार रुपए भेज दिया गया जबकि हिमांशु सिंह इस वक्त बीटीसी कर रहे हैं फिर ये मजदूर कैसे बन गए। वहीं गांव के मनोज सिंह के खाते में 29 फरवरी 2024 को 6300 रुपए, 12 मार्च 2024 को 4950 रुपए,12 मार्च 2024 को 3680, 13 मार्च 2024 को 7200 रुपए खाते में धनराशि भेज दी गई जबकि मनोज कुमार के पिता जी बोर्ड आफिस में सर्विस कर रहे हैं फिर इन लोगो को ग्राम विकास अधिकारी ने मजदूर कैसे बना दिया और इन लोगों के खाते में बिना मजदूरी किए हुए खाते में धनराशि भेज दिया।यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है।
इसी प्रकार से सरसावा विकास खण्ड के बौली ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी ने गीता देवी पत्नी रमेश कुमार और पार्वती देवी पत्नी बुतुल कुमार के आवास का पैसा दूसरे लोगों के खाते में धनराशि भेज कर बंदर बांट कर लिया गया था और ग्राम विकास अधिकारी ने दोनों पात्र महिलाओं के बगैर आवास बने डीपीटी लगा कर शासन को गुमराह किया था जब समाचार पत्र के माध्यम से खुलासा किया गया तो ग्राम विकास अधिकारी ने दोनों महिलाओं के खाते में रिकवरी कर पात्र महिलाओं के खाते में धनराशि डाल कर आवास का निर्माण एक वर्ष बाद कराया था यह पर तो बिना रिबोर बिना मजदूरी किए बगैर खातो में धनराशि भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अफसर को इलेक्शन आयोग ने पद से हटाया