Home » क्राइम » पान मसाला लदे ट्रक पर 90 लाख का जुर्माना

पान मसाला लदे ट्रक पर 90 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश में किसी एक वाहन से वसूला गया सबसे बड़ा जुर्माना है। राज्य जीएसटी ने की बड़ी कार्रवाई, पान मसाला लदे ट्रक पर 90 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश मथुरा जीएसटी की सचल दल इकाई ने पान मसाला लदे ट्रक को पकड़ा और 90 लाख का जुर्माना लगाया राज्य जी एस टी ने की बड़ी कार्रवाई, पान मसाला लदे ट्रक पर 90 लाख का जुर्माना पान मसाला जाना था गुवाहाटी, दिल्ली जाने के लिए रूट बदलकर पहुँचा मथुरा, धरा गया फ़र्म ने जमा कराया 90 लाख जुर्माना।

मथुरा जीएसटी की सचल दल इकाई ने पान मसाला लदे ट्रक को पकड़ा और 90 लाख का जुर्माना लगाया। ट्रक को कानपुर से गुवाहाटी जाना था लेकिन वह अपने रूट से 350 किमी दूर दिल्ली रोड पर मथुरा में पकड़ लिया गया। फ़र्म द्वारा पूरा जुर्माना जमा कराया गया।

कार्रवाई करने वाली सचल दल टीम के सहायक आयुक्त जीएसटी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आसूचना आधारित प्रवर्तन एवं टोल डाटा विश्लेषण के आधार पर वाहन संख्या एनएल 01 क्यू 1097 को यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर जाते हुए बाजना कट के पास जाँच के लिए रोका गया। सचल दल प्रथम इकाई मथुरा के साथ डॉयल 112 के गश्ती वाहन की सहायता से संदिग्ध वाहन को रोका गया।

वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत प्रपत्रों के अनुसार वाहन में लोड पान मसाला का परिवहन कानपुर से गुवाहाटी (असम) के लिए किया जाना घोषित था। जबकि मॉल का परिवहन घोषित व्यापारिक मार्ग से भिन्न एवं 350 किमी विपरीत दिशा में पाए जाने पर जीएसटी की सुसंगत धाराओं में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

500 किमी विपरीत दिशा में परिवहन का कोई औचित्य एवं तर्कसंगत उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को मॉल सहित सीज किया गया विनिर्माता फर्म की ओर से आज दिनांक 19/03/2024 को IGST अर्थदंड ₹ 89,61,384 जमा करने के पश्चात वाहन अवमुक्त किया गया। यह प्रदेश में किसी एक वाहन से वसूला गया सबसे बड़ा जुर्माना है।

इसे भी पढ़ें भगवान को अपने भक्त का इंतजार रहता है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News