Home » क्राइम » योगी सरकार गुंडों पर नही लगा पा रही लगाम

योगी सरकार गुंडों पर नही लगा पा रही लगाम

योगी सरकार में दबंगों ने अपने गुंडई के दम पर शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाकर रोक रहे हैं आम रास्ता, योगी सरकार प्रदेश में गुंडों पर लगा रही लगाम दूसरी तरफ कौशांबी में एक से बढ़कर एक तैयार हो रहे हैं गुंडा

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र केसरी प्रसाद का मकान गांव के आबादी में बना हुआ है मकान से निकालकर आबादी एवं बंजर की भूमि से होकर अपने खेतों की तरफ खेती करने जाया करते है लेकिन गांव के ही दिलीप कुमार पांडेय पुत्र लालता प्रसाद पांडेय जो एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो उक्त रास्ते पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करके रास्ता को बंद करना चाहते हैं उक्त निर्माण हो जाने से पीड़ित एवं ग्रामीणो व ट्रैक्टर एवं अन्य खेती के उपकरण नहीं निकाल सकते हैं जिसकी शिकायत थाना चरवा में किया एवं आईजीआईएस भी किया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दिलीप कुमार व उनके लड़के राज पांडे व रामबाबू व शिवबाबू पुत्र गण शिवबरन रात्रि में निर्माण कार्य करते हैं जिसे रोकने के लिए पीड़ित ने थाना हाजा में गुहार लगाई लेकिन थाना हाजा आरोपियों से साठगांठ कर ग्रामीणों के निकलने वालों के साथ न देकर सिर्फ साठगांठ के लालच में पड़कर चरवा थाना पुलिस अनजान बनकर बैठी है यदि निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो दबंगों के द्वारा रास्ता को बंद कर दिया जाएगा तो ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता बंद हो जाएगा जबकि दिलीप पांडेय ने कटीली तार वा पिलर देकर रास्ता बंद कर दिया है ग्राम प्रधान द्वारा उस रास्ते पर खड़ंजा मार्ग बनाने हेतु प्रस्ताव भी पारित कर चुके हैं यदि निर्माण कार्य को रोक नहीं गया तो खड़ंजा मार्ग का निर्माण नहीं हो सकता है और ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना उठाना पड़ेगा पुलिस की यह घोर लापरवाही किसी दिन ट्रिपल मर्डर से भी अधिक कर सकती है।

चरवा पुलिस को तनिक भी इस बात का खौफ नहीं है कि योगी सरकार प्रदेश में गुंडो की गुंडई समाप्त कर रही है और गुंडो को सलाखों के पीछे कर रही है लेकिन जनपद कौशांबी के चरवा पुलिस गुंडो को बढ़ावा देकर गुंडो से आम रास्ता को रुकवा रही है चरवाह पुलिस का कृत्य एक दिन बहुत बड़ा घाटक के रूप में उभर सकती है और कितनो की जान जा सकती है।

इसे भी पढ़ें क्रेडिट कार्ड से ठगों ने उड़ा दिया 44 हजार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।