चेयरमैन ने किया कस्तूरबा गांधी स्कूल एवं पालिका गेस्ट का वाचन निरीक्षण
प्रिंस रस्तोगी
मवाना। नगर पालिका परिषद् मवाना के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने नगर के तहसील रोड स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल व पालिका के गेस्ट हाउस पर जाकर औचिक निरीक्षण किया गया।
जिसमें पालिका अध्यक्ष द्वारा कस्तूरबा गांधी स्कूल में बच्चांे के लिये सुचारू पीने के पानी व सफाई व विद्युत लाईट आदि की व्यवस्था को देखा गया। जिसके पश्चात उनके द्वारा पालिका के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया गया, गेस्ट हाउस की सफाई आदि सुव्यवस्थित मिली।
इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में कराये जा रहे निर्माण कार्य व नालों के निर्माण का औचिक निरीक्षण किया गया, जिसमें पालिका अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्माण कार्य को समय से व गुणवत्ता पूर्ण कराने हेतु कडे निर्देश दिये गये, साथ ही पालिका अध्यक्ष ने मौके पर नागरिको को पीने के पानी व जलापूर्ति के सम्बन्ध में हो रही समस्याओं को मौके पर ही सुना तथा उनके निस्तारण हेतु कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया गया।
इसे भी पढ़ें क्या गीता ज्ञान दाता ब्रह्म की भक्ति से पूर्ण मोक्ष संभव है?