प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को किया गिरफ्तार।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को ईडी के समन के मामले में सीएम केजरीवाल की दिल्ली हाईकोर्ट में पेशी थी। हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से राहत वाली याचिका को खारिज कर दिया था। शाम से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तलाशी वारेंट के साथ उनके आवास पर छानबीन कर रही थी। खबरों के मुताबिक अब ईडी द्वारा सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 9वीं बार समन भेजते हुए 21 मार्च यानी गुरुवार को बुलाया था। पूछताछ से पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
इसे भी पढ़ें बिजली काटने और जोड़ने के नाम से नहीं ले सकेंगे शट-डाउन