शिक्षक हुआ गंभीर रूप से घायल, दारू पीने के पैसा ना देने पर मनचले दबंगों ने की शिक्षक की पिटाई।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थाना करछना अंतर्गत भुंडा चौकी के भडे़वरा गांव की है जहां प्रवेश ओझा पुत्र उमाकांत ओझा निवासी भडे़वरा का एक शिक्षक बाजार में एक दुकान पर बैठा था बगल के गांव का एक युवक वहां आया और शिक्षक प्रवेश ओझा को बहला फुसलाकर कर उसे लेकर भुंडा के एक मुर्गी पालन के पास ले गया और जबरदस्ती अंदर बंद करके मोंटी द्विवेदी, अमन द्विवेदी, राहुल शुक्ला, सहित कई युवकों ने शिक्षक से पैसे मांगे जब शिक्षक ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है तो उन युवकों ने कहा कि अच्छा चलो दारू ही पिला दो जब शिक्षक ने दारू पिलाने के लिए भी पैसे नहीं दिए तो इन युवकों ने मारना पीटना शुरू कर दिया बेल्ट से, लाठी डंडे से मारने पीटने लगे उसके बाद मोंटी द्विवेदी, और अमन द्विवेदी शिक्षक को पटक कर उसके सीने पर चढ़ गया और युवकों ने उसे मारने लगे किसी तरीके से शिक्षक ने उन लोगों से छुटकारा पाया और वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित घर आकर अपने परिवार से बताया तब परिवार के लोगों ने भुंडा चौकी इंचार्ज को फोन किया मौके पर पहुंचे भुंडा चौकी इंचार्ज ने पीड़ित परिवार से तहरीर प्राप्त की और उसे करछना थाने भेज दिया जहां पीड़ित शिक्षक करछना थाने पहुंचा और पीड़ित को पुलिस की टीम ने मेडिकल के लिए भेज दिया और चौकी इंचार्ज ने विधिक कार्यवाही करते हुए निष्पक्षता से जांच करने की बात कही और दोषियों को कड़ी से सजा देने के लिए आश्वासन दिए।
आपको बताते चलें कि कुछ महीनों पहले इसी जगह पर एक युवक को मार- मार कर इतना पीट दिया था कि वह कई महीनो तक कोमा में था और इन्हीं मनचलों ने कई घटना को पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिनके खिलाफ धारा 308 के तहत थाने पर मुकदमा भी दर्ज है।
इसे भी पढ़ें कुण्डा कोतवाली का किया औचक निरीक्षण