Download Our App

Follow us

Home » मनोरंजन » शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाई गई होली

शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाई गई होली

शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाई गई होली और अनेको प्रकार के बरसे रंग और गुलाल

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर-प्रदेश के सभी जिले एवं शहर से लेकर गांव तक अनेकों प्रकार की रंग गुलाल और अबीर से एक – दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली की मस्ती के गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। और हर तरफ होली की धूम धाम मची दिखाई पङ रही थी। 

बच्चे, बूढ़े, और जवान सभी होली की मस्ती में दिख रहे थे। अलग-अलग जगह पर लोगों ने डीजे भी लगा रखा है और होली के मस्ती के फुल गानों पर जमकर नाचते गाते कूदते हुए होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से चारो ओर मना रहे हैं।

मोहल्लों और सड़कों पर होली की रौनक दिखी। रंगों से सराबोर लोग दूसरों को रंगों से रंगते नजर आए। गुलाल और रंग फिजाओं में उड़ता रहा।

उधर छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे जिले में होली शांति पूर्ण रहीं। जिले में होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगा था।

रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते-होते लोग होली की फुल मस्ती में डूब गए। और उधर बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने को मिलने लगी थी।

पुरूषों की तरह महिलाओं ने भी होली का आनंद उठाया। सभी एक-दूसरे को रंगने में जुटी हुई थी।

बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। होली को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजार किया गया था। सभी संवेदन शील स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात रहे।

इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद वासियों को दी गई हार्दिक शुभकामनाएं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News