होली के हुड़दंगियों को शांति भंग के आरोप मे न्यायालय भेजा गया।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा के थाना रोड मे कस्बे के व्यापारियों द्वारा होली का हुडदंग किया जा रहा था इस हुडदंग मे पारंपरिक ढंग से रंग डालना पानी फेकना कपडा फाडना तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था।लेकिन जब राहगीरों के साथ बदसलूकी करने लगे तो स्थिति विगडने लगी एक राहगीर की गाड़ी की चाभी छीन कर नाली मे फेक दी गयी।
फौजी जवान के उपर कीचड फेक दिए जिससे उसके चोट लग गई। इस प्रकार सात लोगो ने थाने मे जाकर लिखित शिकायत किया थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स को भेजकर स्थित सामान्य करने का प्रयास किया लेकिन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विपिन केशरवानी व अन्य मनबढ लडकों ने पुलिस से बदसलूकी किया स्थित विगडती देख भारी पुलिस भेजकर कुछ हुड़दंगियों को थाने लाया गया। थाने मे भी उत्पाद करने की कोशिश कर रहे थे अंततः पुलिस ने विपिन केशरवानी, बबलू जायसवाल व एक अन्य लडके को शांन्ति भंग के आरोप मे न्यायालय भेजा गया।
इसे भी पढ़ें होली में उमड़े लोग, खेली कपङे फाङ होली