मेडिकल स्टोर संचालक पर बाइक सवार तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया संचालक बाल-बाल बचे
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में चोरों और बेखौफ दबंगो के हौसले बुलंद है मामूली बातों पर भड़क उठते हैं और तरह तरह से मुंह को बांध कर लोगों पर प्रहार कर रहे हैं वहीं मेडिकल स्टोर संचालक पर बाइक सवार तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया हलांकि एसिड पड़ने से दुकानदार और उसके भाई बाल बाल बच गए पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बा का है जहा स्थित मेडिकल स्टोर संचालक वीरेंद्र पांडेय पर बाइक सवार तीन लोगों ने मंगलवार की शाम को एसिड अटैक कर दिया। हमले में मेडिकल स्टोर संचालक बाल-बाल बच गया पीड़ित ने मामले की तहरीर सैनी कोतवाली पुलिस को दी। तहरीर लेकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। वही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट हुई है एसिड अटैक की बात सामने नही आई है तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
इसे भी पढ़ें उत्तर प्रदेश में भाजपा के अब तक लोकसभा चुनाव में घोषित प्रत्याशी