न्यायिक पदाधिकारी सहित वरीय अधिवक्ता हुए होली मिलन समारोह में शामिल लोकगीत गायक के फाग गायन पर मंत्रमुग्ध हुए पदाधिकारी एवं अधिवक्ता
संवाददाता अंकित पाण्डेय
प्रतापगढ़ जिला के कुण्डा में स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 29 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुण्डा न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनुपम दुबे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है। इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि होली के दिन हम पुराने गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिल कर रंग अबीर लगाते हैं, जिससे हमारी आपसी मिलन बराबर बना रहे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश मणि तिवारी ने कहा कि यह हमारी पुरानी परंपरा है कि होली मिलन समारोह में अधिवक्ता संघ के साथ न्यायिक पदाधिकारी भी आते हैं और हम मिलकर होली की बधाई देते हैं।
दीवानी न्यायालय कुंडा प्रतापगढ़ में अधिवक्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंडा श्री अनुपम दूबे जी व सिविल जज कुंडा श्री सिद्धार्थ शेखर सिंह द्वारा अधिवक्ताओं को रंग गुलाल लगाकर होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ दिया गया साथ ही न्याय की पहिया को नई उमंग नए उल्लास के साथ तेज चलाते हुए सदैव तत्परता दिखाने की सलाह दी गई ।
इस अवसर पर युवा अधिवक्ता सुधीर पांडेय ,वैभव पांडेय,घनश्याम शुक्ला,बृजेश शुक्ला,सुभाष पांडेय,अमित तिवारी ,अशोक शुक्ला,सुनील श्रीवास्तव,सुभम् शुक्ला,शानू मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें आलू की पैदावार कमजोर होने के कारण भाव के टूटे रिकॉर्ड