आकिल अली को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ किठौर विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया गया
प्रिंस रस्तोगी
मेरठ न्यूज़ समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मजहर सलारपुर जी ने आज शाहजमल किठौर निवासी आकिल अली को किठौर विधानसभा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का महासचिव नियुक्त किया तथा आपसे आशा की जाती है कि आप समाजवादी पार्टी की नीतियों का अक्षक रूप से पालन करते हुए उन्हें जन-जन तक पहुंचने कार्य करोगे तथा पार्टी के कार्यक्रम पर चढ़कर चलोगे और 2024 में अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करोगे और समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई साथ में मौजूद रहे दीपक प्रजापति, मोहम्मद सलमान आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें आनलाइन ठगी का शिकार हुए शिकायतकर्ता
Post Views: 241