सरकार के मंशाओं की धज्जियां उड़ाता कोटेदार, चल रही खुलेआम लूट।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दे कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा तरौल में सरकार की मंशाओं की धज्जियां उड़ते हुए, खुले आम राशन की कटौती करता हुआ नजर आया। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोटेदार पर राशन की घटतौली के आरोप लगे हैं, मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्राहकों को जब राशन दिया जाता है तो पॉलिथीन के साथ राशन और चीनी को एक साथ तौला जाता है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि राम सजीवन कोटेदार द्वारा काली झिल्ली में पुटकी बनाकर किस तरह बोरी में डालकर तौल हो रही है। इसके अलावा जनता के लिए सरकार कितना भी लाख उपाय कर ले लेकिन सरकार की मंशाओं को फेल करते नजर आ रहे हैं कोटेदार ,क्या जिला पूर्ति अधिकारी जिला अधिकारी महोदय ऐसे कोटेदारों के ऊपर कार्रवाई करेंगे की सरकार के विपरीत करने वाले सभी कोटेदार को मनमानी करने दिया जाएगा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240329-WA0006.mp4?_=1बड़ा सवाल बड़ा मुद्दा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।