सकिपा में कार्यकर्ताओ का सम्मान सर्वोपरि, कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, सकिपा के तत्वावधान मे हुआ कार्यकर्ता सम्मान और होली मिलन समारोह का आयोजन
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे सोमवार एक अप्रैल को मंझनपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मान और होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उनके द्वारा पार्टी हित में किए गए योगदान एवं 15 मार्च को गांव गांव में आयोजित हुए मासिक बैठक को संपन्न कराने को लेकर माला पहनाकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया गया और पार्टी हित में उनके योगदान की सराहना की गई। साथ ही सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी और लड्डू खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव और पार्टी द्वारा ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन कराए जाने को लेकर भी परिचर्चा हुई। लोगों का कहना था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार जोरदार तरीके से लड़ाया जाए। इसी के साथ कौशांबी के आठों ब्लाकों समेत पूरे लोकसभा क्षेत्र मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाने की लेकर रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उनके सहयोग के बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। इसी के साथ अजय सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक 15 मार्च को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे गांव गांव मासिक बैठक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रेमचंद्र केसरवानी, वेद प्रकाश यादव, शैलेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र सिंह अमित सोनी, मनोज सोनी, राजेश यादव, राजवंत सिंह, विमल यादव, मन्नी लाल दुबे, वरुण कसेरा, राजवंत सिंह, आद्या साहू, प्रह्लाद मौर्य, तेज बहादुर पटेल, बद्री प्रजापति, मो सारुख, कमर आलम, सफीक अहमद, जयलता त्रिपाठी, रश्मि प्रजापति आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें जबरिया शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया