Download Our App

Follow us

Home » सूचना » अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हुए सैकड़ो लोग

अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हुए सैकड़ो लोग

अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हुए सैकड़ो लोग, अजगर की लंबाई लगभग 8 से 10 फीट की थी देखने वालो का लगा ताता।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के ककोढा गांव में सुबह लगभग 6 बजे गांव के लोग जब टहलने के लिए रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि ककोढा पुल से दक्षिण दिशा में एक दीवार पर चढ़ा हुआ अजगर जिसकी लंबाई लगभग 8 से 10 फीट की थी। अजगर को देखते ही मौजूद लोगों ने 112 नंबर पुलिस तथा थाना कोखराज पुलिस को सूचना दिया। मौके पर प्रशासन पहुंचकर गांव में किसी दिन घट सकती है बहुत बड़ी घटना।

कई घंटे तक इंतजार करने पर भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और घटनास्थल पर आने पर करते हैं आना कहानी। इसके पहले गांव कसिया पश्चिम सिराथू कौशांबी में भी अजगर निकला था और वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची और अजगर भाग गया था। योगीराज में भी वन विभाग के अधिकारी कर रहे मनमानी आखिर इस पर सरकार कब कसेगी शिकंजा।

इसे भी पढ़े शौच करने गए किशोरी लौट कर घर नहीं आई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News