लड़के के घर वालों से शिकायत करना किशोरी के घर वालों को पड़ा भारी।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में रमेश पुत्र सुरेश का भांजा टिंकू जो चतुरीपुर गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां रहता है 19 अप्रैल 2020 को टिंकू ने किशोरी से कहा कि मेरे फोन पर मुझसे बात क्यों नहीं करती हो यह बात किशोरी ने अपने परिजनों से बताई तो परिजनों ने 21 जुलाई 2020 को टिंकू को बुलाकर समझाया बुझाया और कहा कि दोबारा अगर ऐसी गलती करोगे तो पिटाई की जाएगी और टिंकू के परिवार वालों से शिकायत की गई।
दबंगों ने पीड़ित के दुकान पर टिंकू व रमेश पुत्र सुरेश सर्वेश पुत्र राजू पोशा पुत्री सुरेश जाकर गाली गलौज करने लगे। पीड़ित के छोटे भाई की पत्नी सुमन देवी और पीड़ित के पिता राम लखन ने एतराज किया तो सभी दबंगों ने मिलकर हाथों में डंडा लाठी लेकर मारपीट करने लगे शोर मचाने पर आसपास के रहे लोग मौके पर आ गए तब तक आरोपी मौके से भाग गए मारपीट होने से पीड़ित के पिता के दाहिने हाथ व चेहरे व उंगली और सुमन देवी पत्नी गणेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा पीड़ित डायल 112 पुलिस को सूचना दी डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में इलाज कराया पीड़ित ने सैनी थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें लड़की को अगवा करके बेरहमी से उसका किया कत्ल