कुंडा के आकाश ने भोजपुरी सिनेमा में रखा कदम पहुंचे अपने पैतृक आवास
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
कुंडा प्रतापगढ़। कुंडा क्षेत्र के खिदिरपुर गांव के आकाश मिश्रा ने भोजपुरी जगत सिनेमा में अपनी पहचान बना ली है। बुधवार को वह अपने पैतृक आवास खिदिरपुर गांव पहुंचे। उनकी आने वाली जिसमें हीरो का किरदार निभा रहे फिल्म महिमा गांव देवी का लोगों के बीच चर्चा की। साथ में उनकी हीरोइन की भूमिका निभा रही तृषाकर मधू भी रही है। यह फिल्म दीपक फिल्म प्रोडक्शन के तले बन रही है। इस भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर संदीप गुप्ता हैं। जो की मुंबई फिल्म जगत से हैं।आकाश की आने वाली फिल्म को बधाई देने के लिए आसपास के लोग भी पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें सपा महासचिव ने कुंडा में की जनसभा
Post Views: 1,294