निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु, इस तिथि तक करें आवेदन।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
(यूपी) जनपद/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन 10 अप्रैल 2024 तक जमा कर सकते है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में अंग्रेजी एक विषय सहित इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, छूट नियमानुसार (दिनांक 01.04.2024) होनी चाहिये। इसके अलावा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित व तर्कशक्ति आदि विषयों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा विभिन्न चयन आयोगों द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगी यथा रेलवे, बैकिंग, कर्मचारी चयन आयोग, समूह-ग, समीक्षा अधिकारी, बी0एड0, पी0ई0टी0, टी0ई0टी0 इत्यादि की तैयारी करायी जायेगी। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन समस्त प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटो कापी एवं एक फोटो के साथ विलम्बतम दिनांक 10 अप्रैल तक जिला सेवायोजन कार्यालय प्रांगण में किसी भी कार्य दिवस में जमाकर सकते है।