Download Our App

Follow us

Home » ब्रेकिंग » राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था संगठन में तीसरी बार पुनः प्रतापगढ़ युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाएं गए वरिष्ठ समाज सेवक विवेक कुमार मिश्र

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था संगठन में तीसरी बार पुनः प्रतापगढ़ युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाएं गए वरिष्ठ समाज सेवक विवेक कुमार मिश्र

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था संगठन में तीसरी बार पुनः प्रतापगढ़ युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाएं गए वरिष्ठ समाज सेवक पत्रकार विवेक कुमार मिश्र

समर्थकों एवं इष्ट मित्रों में फैली खुशियाली,एक दूसरे को माल्यार्पण कर मिठाईयां खिलाकर मनाई खुशियाँ

संवाददाता – वी के मिश्र

उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम सभा – मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव के निवासी सम्मानित वरिष्ठ समाज सेवक पत्रकार विवेक कुमार मिश्र महराज जी एक वरिष्ठ समाज सेवक हनुमान जी महराज के परम भक्त है।

जो निरंतर समाज की सेवा, बेजुबानों की सेवा और उनकी आवाज को बुलंद कर हमेशा मदद में लगे रहते है। बतादें कि विवेक जी समाज सेवक के साथ ही इस वक्त एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र और पत्रकार भी है।

उनकी संस्कार ब्राह्मण समाज के प्रति श्रद्धा और समाज सेवा की भावना को देखते हुए अनुशंसा व अनुशासन केन्द्रीय प्रतिनिधि मण्डल के निर्णय अनुसार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आदरणीय श्री आदित्य मिश्रा जी एवं पंडित धर्मराज शुक्ला जी आदि समस्त कमेंटी द्वारा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था में समाज सेवी पत्रकार पंडित श्री विवेक कुमार मिश्र महराज जी को तीसरी बार पुनः प्रतापगढ़ युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं पंडित धर्मराज शुक्ला जी,पंडित सोमराज शुक्ला जी ने आगे बताया कि हम सभी को आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप ऐसे ही समाज हित में कार्य करते हुए ब्राह्मण एकता को और मजबूती से ऊँचे शिखर तक ले जाएंगे।

और विवेक जी को तीसरे बार पुनः जिला उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर उनके सहयोगी,शुभचिंतक और इष्ट मित्रों में भारी खुशियाली फैल गई है। विवेक जी के आवास पर बधाई देने के लिए सुबह से देर शाम तक लोगों ने जुटे रहे ।

और उधर फोन,वाट्शप,मैसेंजर, फेसबुक आदि के माध्यम से लगातार बधाईयां मिल रही है। जिससे विवेक कुमार मिश्र महराज जी ने सभी का बहुत-बहुत हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए एक दूसरे से मिलकर मुंह मीठा कराया।

इसे भी पढ़े निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु, इस तिथि तक करें आवेदन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा