फीस बृद्धि पर भड़के अभिभावक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौपा।
सरकार द्वारा निजी स्कूलों में 15 प्रतिशत फीस बढ़ाने से आक्रोशित अभिभावकों ने आज उत्तर प्रदेश अभिभावक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव करके उप जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की।
उपरोक्त सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुए श्री विजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा माफियाओं के दबाव में आकर स्कूल प्रशासन हर वर्ष 15% फीस वृद्धि की है वह किसी भी तरह से ठीक नहीं है, क्योंकि कोरोना काल में आम आदमी की कमर टूट गई जो अभी तक सम्भल नहीं सके, फीस वृद्धि के कारण लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने में असहजता होगी इसलिए शासन को फीस वृद्धि के निर्णय पर पुनः विचार करके उसे वापस लेना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री बृजेश निषाद सोनी अग्रहरि रानी केसरवानी प्रमोद गुप्ता विकास अग्रहरि विपिन केसरवानी बबीता केसरवानी राजकुमार जायसवाल अनीता गुप्ता अजय गुप्ता संगीता केसरवानी कमलेश कुमार पिंटू वाल्मीकि कुंदन सिंह मनीष गुप्ता आदि अभिभावक शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें पूर्व में वंदे भारत में किया गया था पथराव