सेवानिवृत शिक्षक रावेन्द्र सिंह की शिक्षकों ने विदाई समारोह का किया आयोजन
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी : प्राथमिक विद्यालय जुवरा सिराथू के परिसर में प्रधानाध्यापक रवींद्र सिंह द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक रावेन्द्र सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रमोहन सिंह पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी और विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी रहे और कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। रावेन्द्र सिंह ने शिक्षकों से अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए सभी शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होने की प्रेरणा दी।
प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि अनुभव अर्जित करने पश्चात् वह समाज के निर्माण में अमूल्य योगदान देता है। रावेन्द्र भैया आदर्श व्यक्तित्व के स्वामी है, हम सभी शिक्षकों को आपसे बहुत सीखने को मिला है तथा ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका आगामी जीवन में स्वस्थ और आनंदपूर्वक व्यतीत हो।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नेवादा प्रमोद सिंह, सिराथू ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर शरण सिंह, सरसवा ब्लॉक अध्यक्ष विनय सिंह, मंत्री आलोक सोनी, कुशल सिंह, शंकर दयाल सिंह, राम हरी सिंह , जिला समन्वयक वीरेंद्र कुमार व धर्मेन्द्र पटेल , एस0 आर0 जी0 कौशाम्बी ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह,भीम प्रकाश, योगेन्द्र सिंह,मार्तण्ड सिंह,अनुराग सिंह, गौरव सिंह,आदि शिक्षक पदाधिकारी और शिक्षक ने प्रतिभाग किया।
इसे भी पढ़ें भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ाई जा रही धज्जियां