दो दिनों तक चली रेड के बाद CBI ने मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। CBI ने मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 7 से 8 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया।
दिल्ली के केशव पुरम इलाके में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब CBI और पुलिस की टीम एक घर में छापा मारने पहुंची दो दिनों तक चली रेड के बाद CBI ने मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 7 से 8 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया।
हैरानी की बात ये है कि इसमें एक नवजात की उम्र महज 36 घंटे है जबकि की उम्र 15 दिन है. रेड के दौरान केशव पुरम थाने की पुलिस भी मौके पर रही मौजूद थी. अस्पतालों से बच्चा चोरी के इस गैंग का पर्दाफाश करते CBI ने दिल्ली-एनसीआर से अब तक 7 आरोपियों को भी दबोचा है।
अब CBI बरामद बच्चों का डिटेल्स खंगाल रही है. इन बच्चों का कहां से और कैसे अपहरण हुआ इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें बाइक छोड़कर चोर मौके से फरार