आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर ने एटा लोकसभा क्षेत्र के मारहरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन संख्या 88 कम्पोजिट विद्यालय भदुआ, 93 प्रा0पा0 पुठिया एवं एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के बल्नरेबल पोलिंग स्टेशन उ0प्रा0वि0 नगला धनी का निरीक्षण किया।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान करने की मिलेगी सुविधा
निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारी सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ करें निर्वहन, लापरवाही क्षम्य नहीं
आयोग की मंशानुसार निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी
मण्डलायुक्त, आईजी ने नवीन कलक्ट्रेट सभागार में आगामी रामनवमी, ईद-उल-फितर एवं अम्बेडकर जयन्ती सहित अन्य त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मा0 आयुक्त महोदया, आईजी महोदय को आस्वत किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मा0 आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें नेवादा ब्लाक के भगवानपुर गांव में नहीं आता सफाई कर्मी, नालियां चोक, फैली गंदगी