टहरौली में समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई जन्म जयंती
टहरौली कस्बे के आलोक नायक इंटर कॉलेज में समाज सुधारक एवं शिक्षा कि ज्योति जलाने वाले महात्मा ज्योतिवाराव फुले की जन्म जयंती उनकी प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए पूर्व प्रधान वमनुवा /प्रबंधक आशाराम कुशवाहा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ज्योतिबा फुले ने किस तरह समाज के लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर किया और एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। आज से पहले अपने समय में उन्होंने बहुत कठिनाइयां झेली उनके समय में शिक्षा का अभाव था। कुछ लोग उनकी मजाक उड़ाते थे, परंतु उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं माना और लक्ष्य को निर्धारित कर सफलता प्राप्त करते हुए शिक्षित बने। उन्होंने समाज के युवक व युवतियों को शिक्षित बनाकर गरीब एवं पिछड़े दलित वर्ग के लोगों को उनके हक अधिकार दिलाने का काम किया है
इस मौके पर प्रबन्धक आशाराम कुशवाहा प्रधानाचार्य विपिन बिहारी शर्मा संचालक इंजी राजेन्द्र कुशवाहा, हीरालाल अहिरवार, निर्भय सिंह निरंजन, मुकेश कुशवाहा, मोनू सोनी, कृष्णकांत साहू, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा, ज्ञानचंद्र कुशवाहा एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे।
टहरौली से अनिल कुशवाहा की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें एक बार फिर किसानों पर कहर बनकर गिरी विद्युत चिंगारी