Home » ताजा खबरें » एटा: परखी गई पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाएं

एटा: परखी गई पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाएं

मंगलवार की परेड के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) एटा ने परखी पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाएं साथ ही पुलिस कर्मियों की शारीरिक दक्षता व आधुनिक वैपन सिखलाई तथा बलवा ड्रिल का कराया गया अभ्यास।

एटा-अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेंद्र सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में मंगलवार की परेड के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक दक्षता व आधुनिक वैपन सिखलाई तथा बलवा ड्रिल का अभ्यास करा समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये।       

परेड के उपरान्त पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार, वर्दी स्टोर चिकित्सालय, परिवहन शाखा,क्वार्टर गार्ड, बैरिकों, पुलिस कैंटीन, भोजनालय, बारबर शाॅप आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही भोजनालय आदि में बेहतर साफ-सफाई मिलने पर संबधित कर्मियों की सराहना की गयी।

उक्त मौके पर समस्त शाखा प्रभारी तथा कर्मचारीगण, डायल 112 के कर्मचारीगण, क्यूआरटी तथा प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें बीजेपी से ठाकुर समाज उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात तक खफा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News