Download Our App

Follow us

Home » कृषि » किसानों को क्रॉप कटिंग की महत्ता के प्रति किया गया जागरूक

किसानों को क्रॉप कटिंग की महत्ता के प्रति किया गया जागरूक

उप कृषि निदेशक ने ग्राम शहजादपुर उपरहार में करायी क्रॉप कटिंग

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने ग्राम-शहजादपुर उपरहार के निवासी राकेश कुमार के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री ऐप से करायी तथा अन्नदाता किसान राकेश कुमार को सम्मानित किया व अपने सामने तौल भी करायी। उन्होंने उपस्थित किसानों को फसल बीमा योजना एवं क्रॉप कटिंग की महत्ता के बारे में जागरूक भी किया।

इस अवसर पर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी भूलेख मनोज कुमार मिश्र, जिला समन्वयक फसल बीमा बृजेश यादव, राजस्व लेखपाल अमन सिंह व फसल बीमा प्रतिनिधि वेद प्रकाश विश्वकर्मा व शशि प्रकाश शर्मा तथा गॉव के सम्मानित किसान भाई उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें मंत्री ओपी राजभर के आरोपों पर मेदांता हॉस्पिटल ने दिया स्पष्टीकरण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News