Home » क्राइम » हल्का इंचार्ज ने पीड़िता को डांट कर भगाया, फर्जी मुकदमा की दी धमकी

हल्का इंचार्ज ने पीड़िता को डांट कर भगाया, फर्जी मुकदमा की दी धमकी

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, हल्का इंचार्ज ने पीड़िता को डांट कर भगा दिया और कहा कि कहीं जाओगी तो मैं फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासिनी सुषमा देवी पुत्री गुलाब सोनकर अनुसूचित जाति की महिला है पीड़ित के घर के बगल में बगीचा है बगीचे में किसी की बकरी चर रही थी तभी गांव के ही अंशुल त्रिपाठी पुत्र विष्णु दत्त त्रिपाठी ने पीड़िता के घर आकर बकरी चरने का उलाहना देने लगे।

पीड़िता ने कहा कि मेरी बकरी नहीं है इतने में अंशुल त्रिपाठी लालटेन हो गया और जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करने लगा इतने में राजेश्वर त्रिपाठी पुत्र विष्णु दत्त त्रिपाठी व विष्णु दत्त त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय राम दिन त्रिपाठी व दयाराम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय प्रताप गुप्ता सभी एक राय होकर कहने लगे की बकरी तेरी नहीं है तो बकरी किसकी है इसको जाकर हाक पीड़िता ने कहा मेरी नहीं है मैं नहीं हाकूंगी इतने में अंशुल त्रिपाठी पैंट के दाएं तरफ से कट्टा निकाल कर जान से मारने की नीयत से कनपटी में सटा दिया तब पीड़िता डर के मारे घर के अंदर भागने की कोशिश किया तो उपरोक्त अंशुल त्रिपाठी बदनीयती की नीयत से खींच लिया और लात घूसो से पीड़िता को मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि खटकिन जहां तुम्हें जाना हो वहां जाकर शिकायत करो तेरे पीछे 10-20 लख रुपए खर्च कर दूंगा हमारा कुछ नहीं होगा पीड़िता ने मौके पर एक डायल 112 पुलिस को सूचना दिया पुलिस वाले मौके पर आकर कहा कि घटना गंभीर है थाने जाओ पीड़िता थाने में सूचना दिया तो हल्का इंचार्ज विनोद यादव पीड़िता को डांट कर भगा दिया और कहा कि कहीं जाओगी तो मैं फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेज दूंगा पीड़िता की जब थाने पर कोई सुनाई नहीं हुई तब पीड़िता रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 30 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक कौशांबी को सूचना दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़िता ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के समक्ष अपनी अर्जी दाखिल की माननीय उच्च न्यायालय ने महेवा घाट पुलिस को आदेश किया न्यायालय के आदेश पर महेवा घाट पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें मिट्टी खुदाई के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News