डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
प्रयागराज – ग्राम पंचायत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर में 133 जयंती पर संबोधन में हरी राम मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के चिंतन के मूल में स्वतंत्रता समानता बंधुत्व व न्याय था उनका उद्देश्य शोषित पीड़ित व दलित समाज का विकास करना था। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहां की संविधान को बनाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों व विचारों पर चलने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले समय में 50 वर्ष पूर्व वाला भारत दिखेगा।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथिगण ग्राम प्रधान रेखा पाल, पूर्व प्रधान प्रभु नारायण यादव, बी डी सी सुरेश वर्मा, रिंकू वर्मा, दशरथ यादव, हरी राम मौर्य, विनोद वर्मा, विक्रम यादव, सुनील पाल, मुन्ना वर्मा, सीताराम सरोज, कृपा शंकर पाल आदि लोग मौजूद रहे ।
इसे भी पढ़ें 164 का बयान होने के बावजूद पिपरी पुलिस आरोपी को नहीं भेजा जेल