Home » खास खबर » बड़े धूम धाम से मनाई श्री आर्यभट्ट जी की जयंती लोगो मे दिखा उत्साह

बड़े धूम धाम से मनाई श्री आर्यभट्ट जी की जयंती लोगो मे दिखा उत्साह

बड़े धूम धाम से मनाई श्री आर्यभट्ट जी की जयंती लोगो मे दिखा उत्साह

एटा समाचार

आज दिनाक 14 अप्रेल को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ आर्यभट्ट जी की जयंती को मनाया गया जिसमे जनपद भर से आये स्वजातीय बंधुओ ने वड़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बड़े ही उत्साह के साथ जयंती को मनाया वही पर ब्रह्मभट्ट समाज के जिला अध्यक्ष पंडित मूलचंद्र शर्मा (ब्रह्मभट्ट) ने उदबोदन मे वताया कि पंडित आर्यभट्ट जी गड़ित्यज्ञ के महा नायक थे ओर जीरो की खोज भी इन्होने ही की थी । इसी दौरान पंडित महेंद्र पाल शर्मा(ब्रह्मभट्ट) एडवोकेट ने श्री पंडित आर्यभट्ट की जयंती पर प्रकाश डालते हुए वताया कि पंडित आर्यभट्ट जी बहुत ही ज्ञानी थे जिन्होंने जीरो की खोज की ओर सारी दुनिया मे अपना परचम लहराया इसी क्रम मे काफी स्वजातीय वन्धुओ ने पंडित आर्यभट्ट जी , पंडित कुमारिल भट्ट जी, माँ सरस्वती जी , रानी लक्ष्मी वाई जी आदि ब्रह्मभट्ट समाज के पूर्वजनों पर प्रकाश डालते हुए वताया कि जो लोग राय शव्द से संवोधन करते हे वो कोई जाति धर्म नही हे । यह तो केवल पूर्व मे राजा महाराजा जो भी कार्य करते थे वो लेवल ब्रह्मभट्ट ब्रह्मणो की राय यानी सलाह लेकर ही कार्य करते थे इसी से इन्हे लोग राय शव्द से सम्बोधन करने लगे ।

वक्ताओं के वोलने से पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर फूल मला को अर्पित करते हुए दीप प्रचलित कर आरतीभी उतारी फिर पंडित आर्यभट्ट जी के चित्र को मला पहनाई फिर उनके जन्मोत्स्व के उपलक्ष मे खुशिया मनाते हुएएक दूसरे को मिष्ठान खिलाया । जिसमे डा० पंडित शैलेन्द्र शार्मा, पंडित अमरीश शर्मा ,पंडित विजयशंकर शर्मा, पंडित अंकुश कुमार शर्मा, पंडित अमित भट्ट, पंडित मदंगोपाल शर्मा, पंडित शुभाष चंद्र शर्मा , पंडित निशाकांत शर्मा, बही पर मातृशक्ति मे निधी भट्ट, मंजूशर्मा, नवनीत शर्मा, आशा शर्मा रखी शर्मा, रंजना शर्मा, रानी शर्मा मारीय भट्ट आदि स्वजन व्यक्तिगण मौजूद थे ।

रिपोर्ट_अमित गुप्ता एटा

इसे भी पढ़ें 133 जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News