मूक दर्शक बनी इलाकाई पुलिस गरजती रही खनन माफिया अनूप भट्टा की जेसीबी
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में अवैध मिट्टी खनन माफिया मंझनपुर थाना क्षेत्र में अपनी पैठ बना चुके हैं। स्थिति यह है कि अब यह खनन माफिया दिनदहाड़े अवैध रूप से तालाबों में अपनी जेसीबी लगाकर मिट्टी खुदाई कर रहे हैं जिस पर सरकार ने पूरी तरीके से रोक लगा रखी है। सोमवार को मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुवरा गांव स्थित तालाब में जेसीबी लगाकर खनन माफिया ने तालाब में जेसीबी लगा कर दिनदहाड़े मिट्टी निकलता नजर आया। स्थिति यह रही की शिकायत और कानूनी रोक होने के बाद भी माफिया के खिलाफ इलाकाई पुलिस कार्रवाई करने की तक नहीं जुटा पा रही है।
कौशांबी जिले के सिराथू तहसील और मंझनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन माफिया लगातार हावी है यह खनन माफिया सरकारी तालाबों से मिट्टी खोदकर भारी दामों पर खुलेआम गांव और बाजारों में बेच रहा है जहां इसे नए घरों में डाला जाता है इस तरीके से इलाके पुलिस की मिली भगत से यह माफिया लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ये तालाब जानलेवा बन गए हैं उनकी गहराई कितनी अधिक हो चुकी है।बरसात के महीनों में यह तालाब लोगों की जान भी ले सकते हैं लेकिन पैसे की लालच में आम लोगों के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है सोमवार को जेसीबी लगा कर थाना क्षेत्र के जुवरा गांव के नैतारा तालाब में मिट्टी खोदती दिखाई दी। इसके पूर्व इसी माफिया के द्वारा उसी गांव के दूसरे तालाब से भी हजारों ट्रैक्टर से अधिक मिट्टी को निकाल कर खुले बाजार में बेचा गया है। इस तालाब की गहराई कई फुट से अधिक हो चुकी है। यदि इस पूरे मामले की खानन विभाग जांच कर कार्रवाई करें तो लाखों रुपए का जुर्माना लग सकता है इस माफिया पर। लेकिन माफिया की ऊंची पकड़ और भ्रष्टाचार के चलते इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है।खनन माफिया दो इलाके में मजबूत पकड़ वाला बताया जाता है, जिसके इशारे पर इलाकाई पुलिस नाचती दिखाई देती है। यही नहीं इसके एक घुड़की पर इलाके की पुलिस मुंह छुपाते हुए दिखाई देती है। लोगों ने इसकी शिकायत जिले के आल्हा अधिकारियों से किया है अब देखना यह है कि इन खनन माफिया के खिलाफ जांच कर रिकवरी नोटिस जारी होती है या फिर इस पूरे मामले को नोटों से तौल कर ठंडा बस्ते में डाला जाता है।
इसे भी पढ़ें अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया