एएसपी प्रतापगढ़ संजय राय पहुंचे मां नायर देवी धाम।
हीरागंज स्थित सिद्धपीठ मां नायर देवी धाम जहां 12 महीने लगा रहता है भक्तो का ताता। मान्यता है की मां के दरबार जो भी अपनी मुराद लेकर आता है वो खाली नहीं जाता। माता अपने भक्तो पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखती है नवरात्रि के दिनों में लोग दूर दूर से मां का आशीर्वाद लेने आते है वही आज नवरात्रि के आखिरी दिन एएसपी प्रतापगढ़ संजय राय मय फोर्स मां नायर देवी धाम पहुंचे और माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मां की अलौकिकता और दिव्यता और मां नायर देवी धाम के इतिहास की जानकारी ली।
अमित तिवारी
Post Views: 296