पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देश पर आज प्रतापगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था काफी सख्त नजर आया। इसके अलावा आपको बता दें कि आज प्रतापगढ़ के TSI संतोष शुक्ला अपनी ट्रैफिक व्यवस्था जाम व हेलमेट वा सीट बेल्ट को लगाने के लिए सभी ट्रैफिक यात्रियों को आग्रह किया । इसके अलावा आपको बताते चलें कि उन्होंने जिले के राजपाल टंकी चौराहा, भंगवा चुंगी, सदर चौराहा, गाजी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, पंजाबी मार्केट, चौक घंटा घर पर अपनी टीम के साथ लगे रहे, TSI राजेश यादव,TSI रामआग्रे सिंह,HCTP नागेंद्र कुमार सिंह, HCTP प्रदीप सिंह, CTP बृजेश राय CTP अरविंद, CTP प्रभात पांडे, HCTP संत सरन, CTP इंद्रेश सिंह, HCTP दीन दयाल एवं उनके सभी स्टाफ मौजूद रहें। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि सभी दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाने के लिए निर्देर्शित किया,वही चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगा कर यातायात नियमों के पालन करने के लिए निर्देर्शित किया।
इसे भी पढ़ें समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी सचिव पद के लिए नाम चयनित होने पर, क्षेत्र के लोगों ने दी शुभकामनाएं