Home » क्राइम » किरायेदारों ने किराए पर उठाया लोहिया मार्केट

किरायेदारों ने किराए पर उठाया लोहिया मार्केट

जिला पंचायत और मंडी समिति के भवन में भी किराएदारों ने किराए पर सरकारी संपत्ति को दिया किराए पर

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के नगर पालिका मंझनपुर जिला पंचायत कौशांबी मंडी समिति ओसा सहित विभिन्न सरकारी संपत्तियों में भवन दुकान बनाकर उन्हें किराए पर उठाए जा रहे हैं सरकारी कार्यालय से भवन दुकान किराए पर उठाए जाने के वक्त किराएदारों से इस बात का एग्रीमेंट किया जाता है कि वह इस भवन को किसी दूसरे व्यक्ति को किराए पर नहीं देंगे लेकिन उसके बाद नगर पालिका जिला पंचायत मंडी समिति के बने दुकान और भवन में 80 प्रतिशत से अधिक दुकान भवन किराएदारों ने दूसरे को किराए पर उठा दिया है और उनसे सरकारी किराए से कई गुना अधिक किराए की वसूली किराएदारों द्वारा की जाती है जबकि एग्रीमेंट के मुताबिक दूसरे ब्यक्ति को किराए पर भवन देने के बाद उनका एग्रीमेंट रद्द हो जाएगा लेकिन किराएदारों द्वारा दुकान किराए पर देने के बाबत अभी तक नियम और शर्ते तोड़ने वाले किराएदारों पर कार्रवाई नहीं हुई है।

नगर पालिका मंझनपुर के चौराहे पर बनी लोहिया मार्केट में खुलेआम बीकानेर स्वीट्स की दुकान खुली है यह दुकान दूसरे के नाम पर अलॉटमेंट हुई है बीकानेर स्वीट्स के नाम पर नगर पालिका द्वारा किसी भी दुकान का अलॉटमेंट नहीं किया गया है इसके अलावा भी लोहिया मार्केट की कई दुकानें हैं जिन पर किराएदारों ने किराए पर उठाकर मोटा किराया वसूलना शुरू किया है जिला पंचायत की कई दुकानें किराएदारों ने किराए पर उठाई है मंडी समिति की भी तमाम दुकान किराए पर उठाकर किराएदार कई गुना किराया वसूल रहे हैं किराएदारी के नियम शर्तों का पालन नही हो रहा है और किराए पर उठाने वाली दुकानों की नीलामी निरस्त कर नए लोगों के हाथ दुकान की फिर नीलामी करने की प्रक्रिया में विभागीय अधिकारी हाथ खींच रहे हैं जिससे उनकी निष्ठा पर भी सवाल खड़े हैं आखिर सरकारी नियम और कानून का कैसे पूरी तरह से पालन हो सकेगा नगर क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकारी दुकानों को किरायेदारों द्वारा किराए पर उठाए जाने के मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।

इसे भी पढ़ें रेल लाइन के बगल में फिर मिली बालिका की लाश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर