Home » शिक्षा » यूपी बोर्ड: छात्राओ का रहा बोलबाल

यूपी बोर्ड: छात्राओ का रहा बोलबाल

ए एस इंटर कॉलेज छात्राओ का रहा बोलबाल कविता सैनी जनपद में नवा स्थान पर

प्रिंस रस्तोगी

– सत प्रतिशत रहा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम

– इंटरमीडिएट में 66ः छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण  

मवाना —शनिवार को घोषित युपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में नगर में छात्राओं को बोलबाला रहा। कई स्कूलों की छात्राऐं जनपद की टॉप 10 सूची में शमिल रही। नगर के ए एस इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में कविता सैनी 472 अंक प्राप्त कर जनपद में 9वां स्थान हासिल किया। 9वां स्थान हासिल करने वाली छात्रा ने बताया किपिता मजदूरी करते हैं तथा माता ग्रहणी है जो मोहल्ला हीरालाल मवाना में रहते हैं छात्रा ने बताया कि वह 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी तथा उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने जीव विज्ञान के अध्यापक प्रीतम सिंह को दिया। 

प्रधानाचार्य मेघराज सिंह ने बताया कि विद्यालय में ंदूसरे स्थान पर विज्ञान वर्ग की एलिजा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 169 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 62 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णे हुए। हाई स्कूल में हिंदी माध्यम में पारुल ने 94.33 प्रतिशत रिया ने 91.5 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान अंग्रेजी माध्यम में प्रियांशी ने 91.8 अकों से साथ प्रथम खुशबू ने 88.8 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वही हाई स्कूल का परिणम शत प्रतिशत रहा। छात्र छात्रओं की सफलता का श्रेय डॉ अरविंद यादव, डॉ राजीव कुमार, प्रीतम सिंह, निशिकांत शर्मा, बृजेश कुमार, निकिता भारद्वाज, मीनू विश्वकर्मा, इलमा, कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, शिवानंद शर्मा, विशेष कुमार, सुनील गिर, पूनम, चन्द्र प्रकाश आदि को दिया।

इसे भी पढ़ें तीन दर्जन दबंगों ने घर पर चढ़कर किया तांडव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News