इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में एक बार फिर बालिकाओं ने मारी बाजी
सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट में एक बार फिर बालको से आगे निकली बालिकाएं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट कसारी कौड़िहार प्रयागराज यह कोचिंग इंस्टिट्यूट आज लगभग 40 वर्षों से चल रही है और यहां से बच्चे पास होकर सरकारी नौकरी में भी अच्छे पद पर कार्यकर रहे हैं इस वर्ष भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान निकिता यादव 434 नंबर पाकर, द्वितीय स्थान रिशु शुक्ला 431 नम्बर, यशस्वी मौर्या 413 नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रही जबकि चौथे स्थान पर आकाश गिरी 391 नंबर पाकर चौथे स्थान पर रहे हाई स्कूल में प्रथम स्थान स्तुति पाण्डेय 571 नंबर पाकर द्वितीय स्थान शिवानी पाल 552 नंबर पाकर ,तीसरे स्थान पर अंशिका केसरवानी 548 नंबर पाकर, श्रेयांशी पाल 543 नंबर पाकर चौथे स्थान पर रही।
आपको बताते चले, यह कोचिंग संस्थान लगभग 40 वर्षों से लगातार नंबर वन पर चल रहा है, और विगत वर्ष की भाति 2024 में भी यह कोचिंग इंस्टिट्यूट प्रथम स्थान प्राप्त किया! इस कोचिंग की खास बात यह है कि यहां अध्यापकों द्वारा अच्छी मेहनत की जाती है जिसका परिणाम यह है कि यहां हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रतिवर्ष बहुत अच्छा रहता है और यहां के बच्चे ज्यादातर सरकारी नौकरियों में है।
सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रबंधक शिवप्रसाद त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारे यहां पढ़ाई के प्रति अध्यापकों द्वारा बराबर ध्यान दिया जाता है जिसका परिणाम प्रतिवर्ष बच्चों द्वारा मिलता है जिसकी खुशी हमको और हमारे अध्यापकों को मिलती है और हमारे कोचिंग चलाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमारी कोचिंग इंस्टिट्यूट में जो भी बच्चे आए हम लोग उन बच्चों के साथ मेहनत करके और अच्छे मार्क से बच्चे पास हो, ताकि अभिभावकों में भी संस्थान पर विश्वास बना रहे!
कोचिंग के संचालक महोदय ने सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और आगे आने वाले बच्चों को और मेहनत करने क़ी बात कही!
इसे भी पढ़ें आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना का इंटरमीडिएट का रिजल्ट 98% व हाई स्कूल का सत प्रतिशत रहा