Home » शिक्षा » मेधावी छात्र छात्राओं ने बढ़ाया कोचिंग क्लासेस का मान, विद्यार्थियों में खुशी की लहर

मेधावी छात्र छात्राओं ने बढ़ाया कोचिंग क्लासेस का मान, विद्यार्थियों में खुशी की लहर

मेधावी छात्र छात्राओं ने बढ़ाया कोचिंग क्लासेस का मान, विद्यार्थियों में खुशी की लहर।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के बाघराय कुंडा ब्लॉक के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2024 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें सक्सेस पावर क्लासेस बाघराय प्रतापगढ़ की छात्रा ने प्रतापगढ़ जिले में नौवीं रैंक हासिल कर बाघराय कुंडा प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि मानसी यादव ने हाई स्कूल परीक्षा 2024 में 95. 83 % हासिल कर सक्सेस पावर क्लासेस का मान बढ़ाया। वहीं अन्य छात्रा निधि यादव 92.8 % स्वामी शुक्ला 91.3 % विनीता 90.2% बादल सरोज 89.5 %अमन शुक्ला 88% रितु 86% पंकज मौर्या 86.34 % अंकिता विश्वकर्मा 86% शालिनी यादव 85.8% राम सिंह यादव 85% करन मिश्रा 84.3 % प्रिया 84% शिल्पा 84% जूली 84.5% दीक्षा 83% सोनिया 82.3% सचिन 80.6% शिवांश 83.5 % सोनू 81% प्राप्त कर अपने कोचिंग क्लासेस का मान बढ़ाया। इसके अलावा आपको बता दें कि सक्सेस पावर क्लासेस के संचालक पंकज विश्वकर्मा ने सभी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाइयां दी।

इसे भी पढ़ें बदलने भी दो यारो!

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने