आनलाइन कोचिंग के नाम पर मची लूट छात्रों का भविष्य चौपट
संस्कृत गंगा कोचिंग दारागंज में छात्रों द्वारा आनलाइन पेमेंट किया गया लेकिन छात्रों को नहीं मिल पा रहा इसका लाभ।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के दारागंज में संस्कृत गंगा के नाम से आनलाइन कोचिंग का संचालन कई वर्षो से चल रहा है। विगत वर्ष भी आनलाइन कोचिंग संचालित हुई है जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा आनलाइन पेमेंट संस्कृत गंगा ऑनलाइन कोचिंग की तरफ से बारकोड भेजा गया जिस बारकोड पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेमेंट किया जा रहा है पेमेंट भेजने के बाद भी जब छात्र- छात्राओं की ऑनलाइन कोचिंग ऐप डाउनलोड करने के बाद भी नहीं चला तो छात्र-छात्राएं संस्कृत गंगा का मोबाइल नंबर 9839852033 पर फोन किया गया तो उधर से मैडम द्वारा यह जवाब मिला कि अभी आप लोगों की पेमेंट नहीं आई है।
आपको बताते चलें ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद भी जब छात्रों की ऑनलाइन क्लास उनके मोबाइल पर डाउनलोड ऐप पर नहीं आई तो छात्रों द्वारा बार-बार संस्कृत गंगा दारागंज का मोबाइल नंबर पर फोन करना शुरू किए वहां पर मैडम महोदय द्वारा यही जवाब आ रहा था कि आपका पेमेंट नहीं आया मैडम से छात्रों ने कहा कि आप उस बारकोड की एक बैंक अकाउंट की डिटेल हम लोगों के पास भेजिए अभी तक संस्कृत गंगा ऑनलाइन कोचिंग की तरफ से छात्रों के पास बैंक डिटेल नहीं भेजी गई और ना ही ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा उन छात्रों को दी गई।
ऐसे में छात्रों का भविष्य हो रहा चौपट कोचिंग संचालक चुप्पी साधे मौन बैठे हुए हैं अब छात्र- छात्राओं को इंतजार है कि प्रशासन द्वारा ऐसे लुटेरे कोचिंग संस्थान पर कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं अगर ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो छात्र ऐसे कोचिंग संचालक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं उत्तर प्रदेश सरकार की शक्ति के बावजूद कोचिंग संचालकों की मनमानी सामने देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें मेधावी छात्र छात्राओं ने बढ़ाया कोचिंग क्लासेस का मान, विद्यार्थियों में खुशी की लहर