Home » सूचना » अधिवक्ता जीतलाल सरोज को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हुए अधिवक्तागण

अधिवक्ता जीतलाल सरोज को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हुए अधिवक्तागण

अधिवक्ता जीतलाल सरोज को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हुए अधिवक्तागण

पुलिस आयुक्त गंगापार से मिलकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश व निर्देश देने को कहा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद थाना सोरांव अंतर्गत दिनांक 22 अप्रैल 2024 को एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीया के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस आयुक्त गंगापार अभिषेक भारती से मिलकर एडवोकेट जीतलाल सरोज के प्रकरण की शिकायत की तथा शीघ्र चौकी इंचार्ज बलवंत यादव और विपक्षी नसीम उर्फ गब्बर के खिलाफ मारपीट, जान से मरने की धमकी व एससी/एसटी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सोरांव जिला प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का आदेश व निर्देश देने को कहा।

पुलिस आयुक्त गंगापार अभिषेक भारती ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल से सप्रेम भेंट कर तीन-चार दिन का समय मांगते हुए कहा कि मैं स्वयं इस मामले पर गम्भीरता से प्रकाश डालते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही करता हूं अधिवक्ताओं ने उनकी बातों का सम्मान करते हुऐ कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मनबढ़ दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो उसके बाद अधिवक्ता स्वतंत्र होकर विपक्षियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आप व अपकी पुलिस विभाग की होगी

अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री राकेश दूबे, बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी अभय कृष्णा, मदन सरोज, बीएन यादव, अशीष पासी, मो. इश्तियाक आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें कैबिनेट मंत्री संतकबीरनगर स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता किए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS