ग्राम डगराना के प्रधान ने मनरेगा मजदूरो का मारा हक मनरेगा मजदूरों से नहीं करवाया काम और जेसीबी चलवा कर किया ।
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार
यह पूरा मामला उत्तर-प्रदेश के जिला ललितपुर तहसील महरौनी ब्लॉक बार थाना बानपुर पोस्ट कुआगांव के अंतर्गत आने वाला गांव ग्राम डंगराना के ग्राम प्रधान सुखवाती wo/ उम्मेद सिंह ने मनरेगा का काम मजदूरों से नहीं काम करवा कर बल्कि जेसीबी की सहायता से खेतों का समतल कारण और छोटी बंदिया जेसीबी से डलवाया और मजदूरों को काम के बार मैं पता तक नहीं चला और काम को पूरा किया गया जबकि मनरेगा में काम मजदूर को आता है जबकि ग्राम डगराना के प्रधान ने समस्त छोटे बड़े कर्मचारीयों की सहायता से मनरेगा मजदूरों का मारा हक जिससे मजदूर दिल्ली आगरा जाने के लिए मजबूर हो गई और और इधर-उधर अपना सामान लीये भटक रहे हैं। कि हमारा काम लग जाये जबकि मजदूरों के लिए मनरेगा की तरफ से कम से कम 100 दिन का काम आता है लेकिन हर मजदूर का हक वहां के ग्राम प्रधान उसका हक खा लेता।
इसे भी पढ़ें व्हाट एन आइडिया सरजी!