फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची ग्रामीणों ने बुझाई आग
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240424-WA0003.mp4?_=1उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत बुदौना ग्राम सभा में आज लगभग 3:00 बजे दिन में अचानक रामसेवक पाल के घर में आग लग गई जिसमें उनके घर में रखा लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया आग की चपेट में कुछ मवेशी भी आ गई है मवेशी झुलस गई है जिनको प्राथमिक उपचार के लिए पशु डॉक्टर को बुलाया गया है ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया सौभाग्य अच्छा रहा की मौके पर विद्युत विभाग के लाइनमैन बिजली के पोल पर चढ़कर सबसे पहले उनके घर की लाइट काटी गई उसके बाद लाइट जुड़वाकर ट्यूबेल भी चलवाया गया ट्यूबेल चलने के बाद लोग बाल्टी में पानी भरकर किसी तरह से आग पर काबू पाए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी फोन किया गया लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई आज रामसेवक पाल के घर में लगी थी आग धीरे-धीरे इतना भयानक रूप ले ली की आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था लेकिन ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
आपको बताते चले यह मामला शाम लगभग 3:00 बजे का है अचानक भूसा से धुआं निकलने लगा और धीरे-धीरे यह आग शोला बन गया ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन प्रयास असफल रहा लास्ट में ट्यूबेल चलवाकर उससे जब पानी डाला गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया धीरे-धीरे आग घर के अंदर प्रवेश कर रही थी लेकिन ग्रामीणों की मदद रंग लाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन किया गया घंटो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई ग्रामीणों की मदद से गरीब के आशियाने में लगी आग पर पाया काबू।
इसे भी पढ़ें सराय अकिल में निकली विश्व हिंदू परिषद की भव्य शोभा यात्रा