Home » क्राइम » आखिर कब रुकेगा बाल विवाह

आखिर कब रुकेगा बाल विवाह

कम उम्र में फिर होने जा रही एक बालिका की शादी बाल विवाह कब रुकेगा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में शासन के तमाम नियम कानून के बाद कौशांबी में बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है बाल विवाह करने वाले बालिका के माता-पिता पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत है लेकिन कौशांबी पुलिस बाल विवाह करने वाले माता-पिता को गिरफ्तार नहीं कर रही है जिससे बाल विवाह की घटनाएं जिले में तेजी से बढ़ी है ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहां पिता ने खुद बेटी को नाबालिक बताते हुए रेप का मुकदमा लिखाया लेकिन अब इस नाबालिक बेटी का संबंध उसने मंझनपुर कोतवाली के बबुरा गांव में सतीश नामक युवक के साथ तय कर दिया है।

आपको बताते चलें तिलक कार्यक्रम आयोजित हो चुका है मामले में करारी थाना में मुकदमा संख्या 50 / 2022 धारा 363 /366 आईपीसी पंजीकृत है विवेचना में धारा 363/ 366 /376/( 3) आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट बढ़ोतरी करके अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है नाबालिग बेटी की तीन दिन बाद पिता शादी करने जा रहा है मामले को लेकर लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन नाबालिक की शादी का कार्यक्रम अभी रुक नहीं सका है।

इसे भी पढ़ें नायब तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News