सपा गठबंधन कार्यकर्ताओं में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत नवाबगंज चौराहे पर समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यालय का नवाबगंज चौराहे पर आज उद्घाटन किया गया कार्यालय के उद्घाटन में समाजवादी पार्टी गठबंधन कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यालय उद्घाटन में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी गठबंधन से फूलपुर लोकसभा सीट से अमरनाथ मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया हैं इस बार कार्यकर्ताओं ने अमरनाथ मौर्या को लोकसभा फूलपुर सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकने का कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं और पार्टी द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों को गांव -गांव जाकर बताकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
आपको बताते चले अपने वक्तव्य में बहमलपुर पार्षद तारा देवी ने कहा कि हमारे जो भी कार्यकर्ता है वह सब गांव-गांव प्रचार का कार्यक्रम जारी रखें इस बार हम लोगों को लोकसभा फूलपुर की सीट जिताकर भेजने का काम हम लोग करेंगे कार्यकर्ता हम लोगों की रीड हैं समाजवादी पार्टी की पूर्व में जो सरकार बनी थी उसे समय समाजवादी पार्टी द्वारा 108 एम्बुलेंस, पीआरबी 112 समाजवादी पार्टी की सरकार में दिया गया था जिसका आज गरीबों को अस्पताल ले जाने और ले आने में एंबुलेंस से काफी मदद मिल रही है समाजवादी पार्टी सरकार की कई ऐसे विकास कार्य किए गए हैं जिसका आज आम जनमानस को सीधे-सीधे फायदा मिल रहा है पार्षद तारा देवी ने पूर्व में किए गए समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के विकास कार्यों की उपलब्धियां को भी बताया और समाजवादी पार्टी गठबंधन कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत तेजी के साथ गांव – गांव जाकर भ्रमण का कार्यक्रम कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में समाजवादी गठबंधन के कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष नाटे चौधरी, पूर्व विधायक अंसार पहलवान, मनोज पांडे, आदिल हमजा, बहमलपुर पार्षद तारा देवी, पदमा यादव, संदीप यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, अनूप यादव जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा, आशीष पांडे सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सुशील कुमार मौर्य समाजवादी पार्टी के जिला सचिव, संदीप यादव, लल्लू यादव, करन यादव आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत