प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्र में ध्वज पताका के साथ प्रभु के भक्तों ने किया भ्रमण।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में गुरुवार को मुख्यालय मंझनपुर में हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली।नगर के महिला पुरुष सड़कों से लेकर छत तक शोभा यात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े ध्वजा पताका के साथ प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्र में शोभा यात्रा का भ्रमण किया गया शोभा यात्रा में विभाग सहमंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम भारत के युगपुरुष हैं जिनके चरित्र को देखकर भारत की जनता अपने जीवन को जीती है इसके बाद भी भगवान श्री राम के जन्म भूमि पर 500 सालों से आता टाइयों ने कब्जा कर रखा था मंदिर बनने के बाद भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते लोगों में भारी उत्साह है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री वेद प्रकाश राय, आशीष कुमार बच्चा ऋषभ द्विवेदी, शिवांशु शुक्ला, पुष्पेंद्र पांडे, शुभम दुबे, शिवम पांडे, दीपक मौर्य, नीरज शुक्ला, कृष्णदत्त ओझा, सर्वेश पटेल, चंद्र किशोर मिश्रा सौरभ त्रिपाठी कामता यादव, ज्ञानचंद प्रजापति, बाल्मिक संदीप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार ,दिवाकर, यशवंत यादव, शिवबरन पासी, हनुमान पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें इण्डिया गठबंधन की संयुक्त बैठक भरवारी में सम्पन्न