साइबर अपराधी फसे पुलिस के जाल में
एटा 02 शातिर साइबर अपराधी चढ़े एटा पुलिस के हत्थे, भोले भाले लोगों के बैंक खाता खुलवा कर खातों की सप्लाई अन्य राज्यों में करते थे, 02 मोबाइल बरामद ।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.04.24 को मुअस-53/2024 धारा-420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना मारहरा में वांछित चल रहे 02 अभियुक्ततों को समय करीब 18.20 बजे कांसगज रोड जी०टी० रोड बाईपास के फ्लाई ओवर के नीचे से अन्तर्गत चौकी लिप्टन थाना कोतवाली देहात एटा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें सड़क सुरक्षा शपथ समारोह संपन्न