हाईवोल्टेज करेंट की चपेट से कर्मचारी हुआ था घायल, ईलाज के दौरान हुई मौत, परिजनो में मचा कोहराम
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के भीटी पूरे नैन निवासी संजीव सिंह सुत हरि शंकर सिंह उम्र करीब 43 वर्ष की इलाज के दौरान हुई मौत।
मृतक संजीव सिंह संविदाकर्मी लाइनमैन के रूप में विद्युत विभाग के सब स्टेशन बाघराय पर कार्यरत थे। जिन्हें बीते कुछ दिन पूर्व ही 11000 लाइन पर कार्य करते वक्त हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से गम्भीर चोटे आ गई थी । जिसके बाद परिवार जनों ने किसी तरह पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराया और इसके बाद इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा था।
जहां पर रात्रि लगभग 11:00 बजे संजीव सिंह की सांसे थम गई। और सूत्रों की मानें तो विभागीय कर्मचारियों की घोर लापरवाही अधिकारियों की कर्मचारियों के प्रति हीन भावना,और उदासीनता के चलते समुचित इलाज न होने के कारण हुई संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत।
बतादें मृतक संजीव सिंह घर का इकलौता पुत्र और इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। मृतक संजीव सिंह के तीन छोटे छोटे बच्चे जिसमें एक लड़की व दो लड़के हैं। ऐसे में बच्चों के सिर से पिता का साया तो उठा ही और अब जीवन यापन की भी बहुत बङी समस्या आ खड़ी है ।
बिजली विभाग के इस तरह के लचर रवैए में कौन व्यक्ति विद्युत विभाग में करेगा कार्य और जब विभाग से नही मिल पाएगा किसी प्रकार का सहयोग तो ऐसे में कौन बनेगा इन कर्मचारियों का सहारा।
इसे भी पढ़ें वाहन चालको को किया गया निर्देशित